February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

अज्ञात वाहन से कुचल कर 10 वर्षीय बालक की दर्दनांक मौत

 

           बाराबंकी । बीती रात घर के सामने निकले एक 10 वर्षीय बालक को अज्ञात बाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनांक मौत हो गयी । पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराया है घटना से परिवार मे कोहराम मचा है । घटना बङङूपुर थाना क्षेत्र के भगौलीतीर्थ की है मिली जानकारी के अनुसार यहां के निवासी कुतुबुउददीन का मकान महमूदाबाद मार्ग पर स्थित है कुतुबुउददीन की मौत पहले ही हो चुकी है उनसे तीन पुत्र है मझला बेटा जियाउददीन उम्र 10 वर्ष बीती रात घर से बाहर निकला था तभी अज्ञात वाहन उसे कुचल कर फरार हो गया जिससे उसका शरीर बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया । कुछ देर बीत जाने पर जब वह लौटकर नही गया तब उसकी तलाश शुरू हुई । परिजन घर के बाहर आये तब उसका क्षत विक्षत शव देखकर उनके होश उङ गये वाहन की तलाश शुरू की लेकिन उसका कही कोई पता नही चल सका । थकहार कर परिजनो ने इसकी सूचना पुलिस को दी तब मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है । पुलिस ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चालक का पता लगाया जा रहा है ।  
 

error: Content is protected !!