बाराबंकी । बीती रात घर के सामने निकले एक 10 वर्षीय बालक को अज्ञात बाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनांक मौत हो गयी । पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराया है घटना से परिवार मे कोहराम मचा है । घटना बङङूपुर थाना क्षेत्र के भगौलीतीर्थ की है मिली जानकारी के अनुसार यहां के निवासी कुतुबुउददीन का मकान महमूदाबाद मार्ग पर स्थित है कुतुबुउददीन की मौत पहले ही हो चुकी है उनसे तीन पुत्र है मझला बेटा जियाउददीन उम्र 10 वर्ष बीती रात घर से बाहर निकला था तभी अज्ञात वाहन उसे कुचल कर फरार हो गया जिससे उसका शरीर बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया । कुछ देर बीत जाने पर जब वह लौटकर नही गया तब उसकी तलाश शुरू हुई । परिजन घर के बाहर आये तब उसका क्षत विक्षत शव देखकर उनके होश उङ गये वाहन की तलाश शुरू की लेकिन उसका कही कोई पता नही चल सका । थकहार कर परिजनो ने इसकी सूचना पुलिस को दी तब मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है । पुलिस ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चालक का पता लगाया जा रहा है ।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग