October 5, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

हादसा : जम्मू से डोडा आ रही यात्रीयों से भरी बस पलटी, हादसे में 25 यात्री घायल, कुछ की हालत गंभीर

हादसा : जम्मू से डोडा आ रही यात्रीयों से भरी बस पलटी, हादसे में 25 यात्री घायल, कुछ की हालत गंभीर

जम्मू-कश्मीर। जम्मू से डोडा ज़िले के रास्ते से आ रही एक बस के उधमपुर के बट्टल बलियां इलाके में पलटने से 25 यात्री घायल हो गए। कुछ घायलों को उधमपुर के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया और 6 घायलों को जम्मू के एक सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है।

हादसा : जम्मू से डोडा आ रही यात्रीयों से भरी बस पलटी, हादसे में 25 यात्री घायल, कुछ की हालत गंभीर

यह हादसा किस वजह से हुआ इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है, पुलिस टीम इस हादसे की जांच कर रही है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संभवतः ड्राइवर का नींद की वजह से बस पर नियंत्रण नहीं रहा होगा, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि, दूसरे पहलुओं पर भी नजर रखी जा रही है। समाचार लिखें जाने तक घायल हुए यात्रियों को बेहतर इलाज देने का प्रयास किया जा रहा है।

error: Content is protected !!