Along with planting saplings, we should also take a pledge to protect it: Circle Officer Sunil Dutt Dubey
निचलौल-महराजगंज। आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में तमाम सामाजिक संगठनों के द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय थाना परिसर एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया गया, सभी ने एक व्यक्ति एक वृक्ष के सिद्धांत के अनुपालन में प्रत्येक वृक्ष की सुरक्षा का जिम्मा लिया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वृक्ष धरा के आभूषण हैं वृक्ष हमको जीवन देते हैं हम कृत्रिम ऑक्सीजन पर निर्भर न रहकर प्राकृतिक ऑक्सीजन पर निर्भर बने । वृक्ष पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है अतः आज सभी देश के नागरिक एक एक पौधा लगाकर की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेकर पर्यावरण रक्षा का संकल्प लें ताकि आगे आने वाली पीढ़ी को कोरोना जैसी भयंकर त्रासदी का सामना ना करना पड़े। वृक्ष लगाना ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि उसकी सुरक्षा करना भी जरूरी है क्योंकि लाखों वृक्ष लगाने के बावजूद सैकड़ों वृक्ष ही प्रकृति में खड़े हो पा रहे हैं इसलिए आवश्यक है कि हम वृक्षारोपण के साथ-साथ उसकी सुरक्षा का भी संकल्प लें।
More Stories
In Siswa Bol Bam – सिसवा हुआ भक्तिमय, बोल बम के जयकारों के साथ हजारों की संख्या में शिव भक्त नेपाल के त्रिवेणी जल लेने के लिए हुए रवाना
New Woman Vice Chancellor of Gorakhpur University : जानिए कौन हैं गोरखपुर विश्वविद्यालय की नई महिला कुलपति प्रो. पूनम टंडन, संभाल चुकी हैं महत्वपूर्ण पद
Training Camp of Scout Guide- महराजगंज: स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रथम व द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन