September 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

स्पा सेंटरों में अंदर का नजारा देख पुलिस भी हैरान, ऐसे हाल में थे 21 महिलाओं के साथ 38 पुरुष

           

स्पा सेंटरों में अंदर का नजारा देख पुलिस भी हैरान, ऐसे हाल में थे 21 महिलाओं के साथ 38 पुरुष

नई दिल्ली। पलवल जिला पुलिस ने स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर स्थित ड्रीम मॉल में छापा मारकर वहां चल रहे स्पा सेंटरों से करीब 21 महिलाएं व 38 के करीब पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों को वहां से देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की संख्या अधिक होने के कारण एक बस में भरकर सभी को कैंप थाने में लाया गया।
   बताते चले इसी मॉल से पहले भी पुलिस 12 के करीब महिलाओं व पुरुषों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिला पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि ड्रीम मॉल में करीब आधा दर्जन स्पा सेंटर चल रहे हैं। उन स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में देह व्यापार चल रहा है। स्पा सेंटरों में पलवल के अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली तक की युवतियां व महिलाएं आती हैं। सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दोपहर तीन बजे जिले के सभी थानों की पुलिस पलवल सीआइए थाने में एकत्रित हो गई तथा वहां से एकजुट होकर सीधे ड्रीम मॉल में पहुंच गई।
     पुलिस ने वहां पहुंचते ही मॉल को पूरी तरह से घेर लिया तथा गाड़ियों से उतरते ही पुलिस अधिकारी मॉल के अंदर घुस गए और वहां चल रहे स्पा सेंटरों में छापा मारा। इस दौरान पुलिस को वहां से करीब 21 युवतियां व महिलाएं तथा 40 के करीब पुरुष अश्लील हरकतें करते मिले
     पुलिस ने सभी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को एक कोने में बिठाया गया तथा उनकी गिनती करने के बाद बाहर एक बस को रुकवाकर उसमें सभी आरोपियों को बैठाकर पुलिस की सुरक्षा में कैंप थाने लाया गया।
      डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि सूचना मिली थी कि ड्रील मॉल के अंदर स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीमें बनाकर मौके पर छापा मारा गया। जहां से 38 पुरुष व 21 युवतियां व महिलाओं को पकड़ा है। सभी की निशानदेही चल रही हैं।
     इस धंधे में शामिल कुछ लोग जो पुलिस के पहुंचने पर भाग गए हैं, उनकी भी जानकारी जुटाई जा रही है तथा जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पलवल में अन्य स्थानों पर भी चल रहे स्पा सेंटरों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। पलवल में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे देह व्यापार को पनपने नहीं दिया जाएगा। जिला पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी रहेगी।
 

error: Content is protected !!