September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

सोशल मीडिया स्टार अरमान मलिक ने सपरिवार ख़्वाजा साहब की दरगाह में दी हाज़री

 

सोशल मीडिया स्टार अरमान मलिक ने सपरिवार ख़्वाजा साहब की दरगाह में दी हाज़री

          अजमेर । विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सोशल मीडिया स्टार ख़्वाजा साहब के दरबार में  अरमान मलिक दोनो पत्नी पायल मलिक कीर्तिका मलिक के साथ आए उन्हें दरगाह शरीफ के ख़ादिम सैयद क़वी मोहम्मद चिश्ती जियारत कराई।
      ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत के बाद सोशल मीडिया स्टार अरमान मलिक ने बताया कि जब भी ख्वाजा साहब का बुलावा होता है मैं अपने परिवार के साथ दरबार  पहुंच जाता हूं और यहां आने पर दिल को बड़ा सुकून मिलता है ख्वाजा साहब का दरबार में एक रूहानी मंजर  हमेशा दिखता है चारो तरफ नूर ही नूर की बारिश होती है इतना सुकून कहीं नहीं मिलता जितना ख्वाजा साहब के दरबार में आने पर मिलता है।

error: Content is protected !!