January 3, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

सेल्फी लेते समय खाई में गिरी महिला, हुई मौत

सेल्फी लेते समय खाई में गिरी महिला, हुई मौत

नई टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर सौड़पाणी में बीते शाम सेल्फी लेते एक महिला गहरी खाई जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला बाइक में अपने पति के साथ केदारनाथ से वापस लौट रही थी। महिला की तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने आधी रात तक रेस्क्यू चलाया गया, लेकिन तेज बारिश के बाद उसे रोकना पड़ा। बुधवार तड़के दोबारा चलाए गए रेस्क्यू में महिला का शव गहरी खाई में मिला, जिसे पीएम के लिए एम्स अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया। सेल्फी के जुनून ने राजमार्ग पर एक विवाहिता की जिंदगी ले ली। देवप्रयाग से करीब 22 किमी आगे ऋषिकेश मार्ग पर सौड़पाणी में मंगलवार देर शाम केदारनाथ से लौट रहे मुरादाबाद निवासी सैनी दंपति कुछ देर के लिए रुके थे। पुलिस के अनुसार पति राहुल सैनी जहां पहाड़ी की ओर खड़ा था, वहीं उनकी 27 वर्षीय पत्नी प्रियंका सड़क किनारे सेल्फी लेनी लगी। जहां संतुलन बिगडऩे से वह गहरी खाई में जा गिरी।

सूचना पर SSI अनिरुद्ध मैठाणी पुलिस व एसडीआरएफ टीम सहित मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। एसएसआई मैठाणी के अनुसार बुधवार सुबह महिला प्रियंका निवासी धरमपुर, थाना पुलिस लाइन मुरादाबाद, उप्र का शव खाई में मिला, जिसे खाई से निकालकर पीएम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया।

error: Content is protected !!