October 6, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

सेन्ट जोसेफ सीनीयर सेकेण्डरी स्कूल: कक्षा 12 के विद्यार्थीयों की हुयी विदायी

सेन्ट जोसेफ सीनीयर सेकेण्डरी स्कूल: कक्षा 12 के विद्यार्थीयों की हुयी विदायी

सेन्ट जोसेफ सीनीयर सेकेण्डरी स्कूल

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद् के स्थानीय विद्यालय सेन्ट जोसेफ सीनीयर सेकेण्डरी स्कूल में आज कक्षा 12 के विद्यार्थीयों को कक्षा 11 के विद्यार्थीयों ने नम आखों से विदायी की।

बताते चलें कि कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य ओ ए०जोसेफ, प्रबंधक विन्सी जोसेफ, उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज व अंग्रेजी अध्यापक प्रेम सागर चौबे, टीचर सेक्रेटरी धनंजय मिश्र व मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडे ने अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र,फिजिक्स प्रवक्ता अजय वर्मा,कॉमर्स प्रवक्ता नितेश श्रीवास्तव ,जीव विज्ञान प्रवक्ता सिन्सि पीटर,आशा शिवकुमारन व कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डेवलपर अशोक प्रजापति की उपस्थिति में दीप जलाकर की। इसके उपरांत प्रधानाचार्य, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे व अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र ने क्रमशः कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए जो उनके आने वाले जीवन में उपयोगी हो सकते हैं, ऐसे तथ्यपरक संदेशों के माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य हेतु उन्हें प्रेरणा दी।

गमगीन माहौल को हसमुख करने के लिए कक्षा 12 के विद्यार्थियों के सम्मान में अलंकृति खंडेलवाल, अनन्या केडिया, साक्षी चौबे, ज्योति जायसवाल ,अभिज्ञान जायसवाल ,शिखा गुप्ता ,प्रिया रौनियार, आकृति सिंह, हर्षिता सिंह, अक्षरा जायसवाल व माही मिश्रा सहित तमाम विद्यार्थियों ने डांस व गीत के माध्यम से ऐसी शमा बांधी की पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इस आयोजन में अस्मित सिंह,अभय सिंह, आदिल खान, आतिफ खान, अखिलेश कुशवाहा ,अनुराग, रिशु विश्वकर्मा, जागृति सिंह ,पीयूष गुप्ता, श्वेता गुप्ता, काजल मिश्रा ,तनु सिंह, संदेश ,प्रतीक कुमार, शिवम मोदनवाल , अतुल, कृतिका नंदन,अब्दुल अनीश अहमद,निखिल कुमार, आशु खरवार ,हिमांशु विश्वकर्मा व सौर्य जायसवाल सहित तमाम अन्य विद्यार्थियों की कार्यक्रम को सुचारू ढंग से चलाने में विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम का सफल संचालन बारी बारी से शिखा गुप्ता ,आतिफ खान, प्रिया रौनियार, अभिज्ञान जायसवाल व अलंकृति खंडेलवाल ने किया।

इस अवसर पर विद्यालय स्वर कोकिला राधा वर्मा, वर्षा जायसवाल ,रंजना त्रिपाठी पूर्णिमा शाही,आफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिस्र व समीर अली सहित अतिथि स्वरूप कक्षा 12 सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!