September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

सिसवा विधानसभा से भाजपा से इनको मिला टिकट-सुत्र, आखिर यह सुत्र क्या है!

        

सिसवा विधानसभा से भाजपा से इनको मिला टिकट-सुत्र, आखिर यह सुत्र क्या है!

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विधानसभा से भाजपा ने अब तक किसी भी प्रत्याशी की अधिकारिक घोषणा नही किया है लेकिन दो दिनों से समर्थकों द्वारा अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा सुत्र के आधार पर जरूर किया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है, वायरल हो रहे सुत्र से जनता परेशान है, वही सही और गलत क्या है पता लगाने में लग जा रही है।
      बताते चले सिसवा विधानसभा से भाजपा में टिकट के कई दावेदार है और मजबूती से अपनी दावेदारी कर टिकट पक्का होने का दावा भी कर रहे है कि उन्हे ही पार्टी टिकट देगी, इधर समर्थक टकटकी लगाए बैठे है कि किसको टिकट मिल रहा है, ऐसे में पिछले दो दिनों से सुत्रों का हवाला देते हुए अलग अलग प्रत्याशियों के समर्थक अपने अपने हिसाब से सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे, जब कि अब तक भाजपा ने सिसवा विधानसभा से किसी भी प्रत्याशी की अधिकारिक रूप से घोषणा नही किया है।।
    सोशलमीडिया पर जिस तरह सुत्रों से प्रत्याशियों की घोषणा समर्थक कर रहे है, इस फर्जीवाड़े से जनता परेशान है, इस समय चौराहों पर ही नही चाय तक की दुकानों पर सुत्रों के प्रत्याशियों की चर्चाएं तेज हो जा रही है।  

error: Content is protected !!