सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद में भी भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया, भाजपा प्रत्याशी शकुन्तला जायसवाल ने 4205 वोटों से जीत दर्ज कर नगर पालिका परिषद के पहले अध्यक्ष होने का रिकार्ड बना दिया, दूसरे स्थान पर निर्दल से अभिमंत्रित सिंह रहे, शकुन्तला जायसवाल को 13037 मत और अभिमंत्रित सिंह को 8832 मत मिला।
बताते चले सिसवा नगर पालिका के नई कमेटी का चुनाव सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुआ, जिसमे अध्यक्ष के साथ 25 सदस्यों का चुनाव हुआ, अध्यक्ष पद के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, 13 मार्च को मतदान हुआ और 15 मार्च को निचलौल में मतगणना हुयी, भाजपा प्रत्याशी शकुन्तला जायसवाल पहले ही राउंड से ही बढ़त बनाये रही तो दूसरे नम्बर पर निर्दल प्रत्याशी अभिमंत्रित सिंह चलते रहे, बीच-बीच मे काफी उतार चढ़ाव चलता रहा लेकिन शकुन्तला जायसवाल हर राउंड में आगे चलती रही और देर रात परिणाम घोषित हुआ तो शकुन्तला जायसवाल को कुल 13037 वोट व अभिमंत्रित सिंह को 8832 मत मिला ऐसे में शकुन्तला जायसवाल 4205 वोटों से विजयी घोषित हुयी।
शकुन्तला जायसवाल के विजयी होने पर समर्थकों ने जम कर अबीर गुलाल उड़ाये, तो वही शकुन्तला जायसवाल के पति गिरजेश जायसवाल ने कहा जनता ने जो सम्मान दिया है मै उनका कर्जदार हूं और उनके सम्मान में कोई कमी नही होगी, जनता मेरे लिए भगवान से कम नही है और अब जो आठ माह का समय दिया है, नगर पालिका में बदलाव होगा, विकास के कार्य होंगे।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश