September 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

सर्कस का काम पूरा करते ही जॉन के साथ अटैक की तैयारी करेंगी जैकलीन

सर्कस का काम पूरा करते ही जॉन के साथ अटैक की तैयारी करेंगी जैकलीन

             एक तरफ जैकलीन फर्नांडिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सुर्खियों में हैं तो दूसरी तरफ वह अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। आने वाले दिनों में जैकलीन कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। जितनी चर्चा उनकी फिल्म सर्कस की हो रही है, उतनी ही सुर्खियों में वह जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म अटैक को लेकर हैं। हाल ही में जैकलीन ने अपनी इन फिल्मों और शूटिंग शेड्यूल पर बात की।
               अगले साल जैकलीन की कई फिल्में रिलीज होंगी। उन्होंने इस बारे में कहा, फिलहाल तो मैं रणवीर सिंह के साथ सर्कस की शूटिंग में व्यस्त हूं। इसका काम निपटाते ही मैं जॉन अब्राहम के साथ अटैक की शूटिंग शुरू करूंगी। उन्होंने कहा, मैं पिछले कुछ समय से सर्कस की शूटिंग कर रही हूं और जल्द ही हम इस शेड्यूल को पूरा कर लेंगे। फिर मुझे अटैक के सेट पर रहना है। हम तुरंत एक रोमांटिक नंबर की शूटिंग करेंगे।
              जैकलीन ने कहा, जॉन के साथ शूटिंग करना मजेदार होने वाला है। मैं सर्कस की शूटिंग में लगी हूं, इसलिए मुझे अटैक का शूट शुरू करने से पहले जॉन के साथ रिहर्सल करने का मौका नहीं मिल पाया। अब शूटिंग से पहले जितना भी वक्त होगा, वो सीधे सेट पर ही मिलेगा। जॉन और जैकलीन की असल में काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों इससे पहले हाउसफुल 2, रेस 2 और ढिशुम जैसी फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं।
          सर्कस के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं। इसमें जैकलीन के साथ पूजा हेगड़े ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म अगले साल 15 जुलाई को रिलीज होगी, वहीं अटैक में रकुल प्रीत सिंह भी काम कर रही हैं। यह फिल्म अगले साल 28 जनवरी को आएगी।
               जैकलीन के पास सर्कस और अटैक के अलावा कुछ और फिल्में भी हैं। वह फिल्म राम सेतु में अक्षय कुमार के साथ काम कर रही हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री नुसरत भरूचा भी अहम भूूूमिका निभा रही हैं। जैकलीन को फिल्म बच्चन पांडे में देखा जाएगा। इस फिल्म के हीरो भी अक्षय कुमार ही हैं और अभिनेत्री कृति सैनन भी इसका हिस्सा हैं। सलमान खान की फिल्म किक 2 भी जैकलीन के खाते से जुड़ी है।

error: Content is protected !!