ऋषिकेश। मुनिकीरेती नगर पालिका क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है। सोमवार को पूर्णानंद इंटर कॉलेज और पूर्णानंद पब्लिक स्कूल में 400 से अधिक विद्यार्थियों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। पूर्णानंद इंटर कॉलेज में जांच के दौरान लैब टेक्निशियन प्रीति भंडारी, पूजा नौटियाल ने बताया कि कक्षा 6 से 12 के सभी छात्र-छात्राओं की कोरोना जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के प्रभाव की रोकथाम के लिए यह निर्देश दिए हैं।
कोविड नोडल अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया की सरकार के निर्देश पर सभी सरकारी स्कूलों में कोविड की जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक जांच रिपोर्ट में एक भी छात्र कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। उधर, यमकेश्वर ब्लॉक में स्कूली छात्रों की कोविड जांच स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। कोविड नोडल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि अभी तक 100 से अधिक स्कूली छात्रों की कोविड जांच की जा चुकी है।
More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती