Main accused and female partner of Saddam murder arrested
रुद्रपुर। सद्दाम हत्याकांड के मुख्य आरोपी नवाब और वारदात में शामिल रही उसकी महिला साथी को पुलिस ने दबोच लिया। हत्याकांड के सभी पांचों नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई करेगी। बताया जा रहा है कि हत्याकांड की वजह महज तीस रुपये का लेनदेन था। गुरुवार को सीओ सदर अभय सिंह ने बताया कि 18 मई को सुभाष कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय सद्दाम घर से लापता हो गया था। 19 मई को पुलिस ने संदेह के आधार पर शाहनवाज और गंगाराम को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हुआ। 20 मई को सद्दाम का शव काशीपुर हाईवे से बरामद कर लिया गया।
दूसरे दिन तीसरे आरोपी जुबैर को भी गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी नवाब और मेहरुनिशा फरार चल रहे थे। हत्याकांड के छह दिन बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों को प्रीत विहार से गिरफ्तार कर लिया। बताया कि सभी आरोपी सद्दाम के साथ मिलकर नशे के इंजेक्शन ले रहे थे। इस दौरान तीस रुपये के लेनदेन को लेकर उनका सद्दाम से विवाद हो गया। इसके बाद पांचों ने गला दबाकर सद्दाम की हत्या कर दी और शव हाईवे के किनारे फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर सद्दाम के कपड़े बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया।
More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती