September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

शादी के बाद पहली बार काम पर लौटी कटरीना कैफ

शादी के बाद पहली बार काम पर लौटी कटरीना कैफ

            बॉलीवुड का न्यूली मैरिड कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने इसी 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी रचाई थी। सोशल मीडिया पर दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थी। वहीं अब धीरे धीरे दोनों स्टार्स अपने काम पर वापस लौट रहे हैं।
            बीते दिनों विक्की किसी एड की शूटिंग करते नजर आए थे तो वहीं अब नई नवेली दुल्हन कटरीना कैफ भी काम पर लौट आई हैं। उन्हें फिल्ममेकर श्रीराम राघवन के साथ सेट पर बातचीत करते देखा गया। इस दौरान वो बेहद सिंपल लुक में नजऱ आईं। जानकारी के मुताबिक, कटरीना कैफ ने श्रीराम राघवन की मेरी क्रिसमस की शूटिंग शुरू कर दी है।
               इससे पहले कहा जा रहा था कि कटरीना कैफ अभिनेता सलमान खान के साथ टाइगर 3 की शूटिंग के साथ सेट पर वापसी करेंगी। लेकिन अब जो नई जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक कटरीना कैफ टाइगर 3 से पहले इसी हफ्ते से पाइपलाइन में स्थित फिल्म मैरी क्रिसमस की शूटिंग पहले करेंगी।
           कटरीना की नई फिल्म मैरी क्रिसमस की शूटिंग मुंबई के ही एक स्टूडियो में हो रही है।  श्रीराम राघवन की यह फिल्म 90 मिनट की होगी। कटरीना कैफ की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिनमें टाइगर 3, मैरी क्रिसमस, फोन भूत और एक सुपरवीमन शामिल हैं। सुपरवीमन फिल्म अली अब्बास जफर डायरेक्ट करेंगे।

error: Content is protected !!