October 7, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

वाहन स्वामियों को लगने वाला है तगड़ा झटका, जाने क्या करने वाली है सरकार

               

वाहन स्वामियों को लगने वाला है तगड़ा झटका, जाने क्या करने वाली है सरकार

नई दिल्ली। आने वाले दिनों में थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम में बढ़ोतरी हो सकती है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने अलग-अलग कैटेगरी के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। ऐसे में एक अप्रैल से कार और दोपहिया वाहनों की बीमा लागत में बढ़ोतरी का अनुमान है।
        प्रस्तावित संशोधित दरों के अनुसार 1,000 सीसी वाली निजी कारों पर 2019-20 में 2,072 रुपये की तुलना में 2,094 रुपये की दर लागू होंगी। इसी तरह 1,000 सीसी से 1,500 सीसी वाली निजी कारों पर 3,221 रुपये की तुलना में 3,416 रुपये की दर होंगी, जबकि 1,500 सीसी से ऊपर की कार के मालिकों को 7,890 रुपये की जगह 7,897 रुपये का प्रीमियम देना होगा।
दोपहिया वाहनों के मामले में 150 सीसी से 350 सीसी तक के वाहनों के लिए 1,366 रुपये बतौर प्रीमियम देना होना, जबकि 350 सीसी से अधिक के वाहनों के लिए प्रीमियम 2,804 रुपये होगा। कोविड-19 महामारी के कारण दो साल की मोहलत के बाद संशोधित टीपी बीमा प्रीमियम एक अप्रैल से लागू होगा।

error: Content is protected !!