Former Miss World Bulgaria Margo Cooper to debut in India with music video Aakash
पूर्व मिस वर्ल्ड बुल्गारिया मार्गो कूपर भारत में पदार्पण करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह वत्सल सेठ के साथ नए म्यूजिक वीडियो आसमान में दिखाई देंगी। पिछले काफी समय से भारत में रह रहे मार्गो इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं। संगीत वीडियो के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, टीम बहुत पेशेवर है और वे सभी अच्छे इंसान हैं – मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण कारक है।
संगीत वीडियो अलीबाग में शूट किया गया है। पहले संगीत वीडियो के बारे में आगे कहते हुए उन्होंने कहा, आपको जो पसंद है उसे करने के लिए जीवन में कुछ भी बेहतर नहीं है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इतनी अद्भुत टीम के साथ मेरा पहला अनुभव मिला। हालांकि भाषा हिंदी है, लेकिन यह कोई चुनौती नहीं है क्योंकि मैं इस गाने की पटकथा और प्रेम कहानी जानती थी।
भारत एक ऐसा देश है जहां संगीत वीडियो हमेशा दर्शकों द्वारा सराहे जाते रहे हैं। मार्गो ने कहा, मुझे लगता है कि यहां के दर्शकों को अच्छे, प्रेम कहानियां और संगीत पसंद हैं। यही कारण है कि संगीत वीडियो उद्योग हमेशा फिल्मों के साथ-साथ यहां खिलता रहेगा। संगीत वीडियो रिलीज हो चुका है।
More Stories
Khesari Lal New Hit Song Out : खेसारीलाल यादव का नया धमाकेदार गाना ‘Hamar Jila’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
Bhojpuri Industry की बड़ी खबर: Akanksha Dubey खुदकुशी मामले में आया नया मोड़, बॉयफ्रेंड फरार, तलाश में जुटी पुलिस
Famous Bhojpuri Actress Suicide: Bhojpuri Industry की मशहूर एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव, जानें पूरा मामला