September 25, 2023

UP One India

Leading Hindi News Website

म्यूजिक वीडियो आसमान से भारत में डेब्यू करेंगी पूर्व मिस वर्ल्ड बुल्गारिया मार्गो कूपर

म्यूजिक वीडियो आसमान से भारत में डेब्यू करेंगी पूर्व मिस वर्ल्ड बुल्गारिया मार्गो कूपर

Former Miss World Bulgaria Margo Cooper to debut in India with music video Aakash

पूर्व मिस वर्ल्ड बुल्गारिया मार्गो कूपर भारत में पदार्पण करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह वत्सल सेठ के साथ नए म्यूजिक वीडियो आसमान में दिखाई देंगी। पिछले काफी समय से भारत में रह रहे मार्गो इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं। संगीत वीडियो के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, टीम बहुत पेशेवर है और वे सभी अच्छे इंसान हैं – मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण कारक है।

संगीत वीडियो अलीबाग में शूट किया गया है। पहले संगीत वीडियो के बारे में आगे कहते हुए उन्होंने कहा, आपको जो पसंद है उसे करने के लिए जीवन में कुछ भी बेहतर नहीं है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इतनी अद्भुत टीम के साथ मेरा पहला अनुभव मिला। हालांकि भाषा हिंदी है, लेकिन यह कोई चुनौती नहीं है क्योंकि मैं इस गाने की पटकथा और प्रेम कहानी जानती थी।

भारत एक ऐसा देश है जहां संगीत वीडियो हमेशा दर्शकों द्वारा सराहे जाते रहे हैं। मार्गो ने कहा, मुझे लगता है कि यहां के दर्शकों को अच्छे, प्रेम कहानियां और संगीत पसंद हैं। यही कारण है कि संगीत वीडियो उद्योग हमेशा फिल्मों के साथ-साथ यहां खिलता रहेगा। संगीत वीडियो रिलीज हो चुका है।

You may have missed

error: Content is protected !!