September 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में करना चाहती है काम

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में करना चाहती है काम

                चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है. हाल ही के इंटरव्यू में हरनाज संधू ने कहा कि पूरे भारत में जश्न का मौहाल है क्योंकि 21 साल बाद भारत को ताज पहनने का मौका मिला है.
        हरनाज ने कहा, मैं आप सभी का आभार व्यक्त करना चाहती हूं और मेरे दिल को सम्मान से भरा दिया है जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है. मैं इस मंच का इस्तेमाल उन सभी मुद्दों के बारे में करना चाहती हूं जिसके बारे में हम सभी को चिंतित होना चाहिए.
           हरनाज ने खुलासा किया कि उनकी मां रविंदर कौर संधू, गायनोक्लोजिस्ट हैं और उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं, वो हमेशा से महिला सशक्तिकरण के साथ- साथ ब्रेस्ट कैंसर और मासिक धर्म की स्वच्छता के मुद्दों पर लोगों को जागरूक करना चाहती थीं.
             मिस यूनिवर्स 2021 ने कहा कि वो सिर्फ बॉलावुड ही नहीं हॉलीवुड का हिस्सा होना चाहती है और इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल रूढि़वादी सोच को तोडऩे के लिए करना चाहती हैं. उन्होंने आगे कहा, मैं सिर्फ बॉलीवुड का ही नहीं हॉलीवुड का हिस्सा भी बनना पसंद करूंगी क्योंकि इसके माध्यम से मैं रूढि़वादी सोच को तोडऩा पसंद करूंगी. मुझे लगता है 21 सदी के लोग फिल्मों और वेब सीरीज से प्रेरित होते हैं. इसलिए मैं लोगों को प्रेरित करना चाहूंगी और उन मुद्दों के बारे में बात करने की कोशिश करूंगी जिसे समाज से खत्म करने की जरूरत है.
             हरनाज और अन्य 2 प्रतियोगियों से लास्ट राउंड में पूछा गया कि आप आज की महिलाओं को प्रेशर से निपटने के लिए सलाह देंगी. इसके जवाब में हरनाज ने कहा कि आज की महिलाएं खुद पर भरोसा नहीं करती हैं और उन्हें समझने की जरूरत है कि आत्मविश्वास आपको बेहतर इंसान बनाता है और दूसरे से अपनी तुलना करना बंद कर दें. हरनाज पेश से मॉडल हैं और उन्होंने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.
           मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने के बाद से ही हरनाज सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने साल 2000 में अपने नाम खिताबा जीता था. हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने के बाद नेहा धूपिया, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान, लारा दत्ता, सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी थी.

error: Content is protected !!