September 7, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

मिड-डे मील में मरी थी छिपकली, 80 छात्र बीमार, जांच के आदेश

              

मिड-डे मील में मरी थी छिपकली, 80 छात्र बीमार, जांच के आदेश

बेंगलुरु। कर्नाटक के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 80 बच्चे बीमार पड़ गए। मिड-डे मील में मरी हुई छिपकली मिलने के बाद छात्रों के बीमार पडऩे का मामला सामने आया है। यह मामला कर्नाटक के हावेरी जिले का है।
    टंडा गांव के वेंकटपुरा में सरकारी स्कूल के मिड-डे मील में कथित तौर पर मरी हुई छिपकली मिली थी। बीमार हुए सभी 80 छात्रों को रानीबेन्नूर टाउन के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। स्कूल प्रशासन के मुताबिक, सभी छात्रों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब वे ठीक हैं।
        वहीं, जिला प्रशासन मे अधिकारियों को लापरवाही बरतने की वजह से स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इससे पहले तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल में कीड़े वाले सड़े अंडे मिले थी। यह अंडे किंडरगार्टन के छात्रों को मिड-डे मील में बांटे गए थे।

error: Content is protected !!