हरिद्वार। उत्तरप्रदेश के हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में वेस्ट यूपी के डासना ( गाजियाबाद) के संत यति नरसिंहानंद और संत धर्मराज सिंधू का नाम भी सामने आया है। हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने मुकदमे में दोनों संतों के नाम बढ़ा दिए हैं। अब तक भड़काऊ भाषण देने के मामले में मुख्य आरोपी वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी समेत पांच नामजद हो चुके हैं।
पिछले माह उत्तरी हरिद्वार के वेद निकेतन में हुई धर्मसंसद में एक वर्ग विशेष को लेकर भड़काऊ भाषण देने का मामला उछला था। यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस ने गुलबहार कुरैशी ने धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। भड़काऊ भाषण के मामले के तूल पकडऩे के बाद हरिद्वार कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई थी। पुलिस ने मामले में दो संत धर्मदास एवं साध्वी अन्नपूर्णा को भी नामजद कर दिया था। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने संवेदनशील मामले को देखते हुए अधीनस्थों को विशेष दिशा-निर्देश दिए थे।
More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती