July 27, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

भारत-नेपाल सीमा: सोनौली बॉर्डर पहुंचे SSB के सेनानायक मनोज कुमार, सीमा का लिया जायजा

          महराजगंज। भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर भारतीय पर्यटक वाहनों का नेपाल में प्रवेश की अनुमति के बाद आज रविवार की शाम को सोनौली बॉर्डर पहुंचे एसएसबी के सेनानायक मनोज कुमार ने बॉर्डर का जायजा लिया और जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
     इसके उपरांत उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बॉर्डर को पूरी तरह से खोल दिया गया है, किंतु नेपाल से आने वाले लोगों की ऑईडी की जांच की जाएगी। यह इस लिए इ आवश्यक है कि भारतीय पर्व दीपावली, दशहरा जैसा महत्वपूर्ण था नजदीक है । इसके बाद इस जांच में भी ढील दे दी जाएगी। यह जांच देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए आवश्यक है।
     बता दे कि आज रविवार को बड़ी संख्या में भारतीय चार पहिया पर्यटक वाहन तथा मोटरसाइकिल भारत से नेपाल गए, किंतु नेपाल में आरटी पीसीआर या कोरोना वैक्सीनेशन के डबल डोज की प्रपत्र न दिखा पाने के कारण तमाम लोगों को नेपाल से वापस कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ सोनौली बॉर्डर के जायजा लेने के लिए एसएसबी के सेनानायक मनोज कुमार एसएसबी के भारत द्वारा स्थित सोनौली कैम्प पर पहुंचे और जवानों के चौकसी का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश भी दिए।
   इस मौके पर एसएसबी के सहायक कमांडेंट अनीश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!