July 23, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

भाजपा के पूर्व जिला मंत्री ने सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

 

भाजपा के पूर्व जिला मंत्री ने सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

         महोबा। विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो गए और नई सरकार की स्थिति भी साफ हो गई लेकिन नेताओं की बयानबाजी अभी तक जारी है और लगातार ऐसी गलत बयानबाजी करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री धूराम चौधरी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति अभद्र टिप्पणी कर दी। भाजपा के पूर्व जिला मंत्री की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सपा नेता के खिलाफ चरखारी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। महोबा के कुलपहाड़ में एक साक्षात्कार के दौरान पूर्व राज्यमंत्री ने एक चैनल के माध्यम से कहा था कि भाजपाई अखिलेश पर टिप्पणी करते हैं, लेकिन हम तो कहते हैं कि इनके मोदी-योगी नामर्द हैं। अखिलेश तो शादीशुदा हैं। उनका यह साक्षात्कार इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।
             भाजपा के पूर्व जिला मंत्री हरिहर मिश्र ने पूर्व राज्यमंत्री के खिलाफ चरखारी कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी शशि कुमार पांडेय ने बताया कि भाजपा नेता हरिहर मिश्र की तहरीर पर पूर्व मंत्री धूराम चौधरी लोधी के खिलाफ आइपीसी की धारा 469, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब हो कि धूराम चौधरी 1993, 2002 व 2007 में राठ विधानसभा से विधायक बने और 1995 में राज्यमंत्री बने। बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो गए और नई सरकार की स्थिति भी साफ हो गई लेकिन नेताओं की बयानबाजी अभी तक जारी है और लगातार ऐसी गलत बयानबाजी करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इससे गलत टिप्पणी करने वाले नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!