October 15, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

बड़ी खबर: आज किसी भी समय पृथ्वी से टकराएगा सौर तूफान, मोबाइल सिग्नल और सैटेलाइट टीवी में हो सकती है दिक्कत

Solar flare hitting Earth, computer artwork.

बड़ी खबर: आज किसी भी समय पृथ्वी से टकराएगा सौर तूफान, मोबाइल सिग्नल और सैटेलाइट टीवी में हो सकती है दिक्कत

Big news: Solar storm will hit the earth at any time today, there may be problem in mobile signal and satellite TV

नई दिल्ली । हाल ही में सूर्य पर एक विस्फोट के बाद अंतरिक्ष में सौर तूफान उठा। 14 मार्च से यह तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है और आज हमारे ग्रह से टकराएगा। नासा के मुताबिक, 21,85,200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहे सौर तूफान के पृथ्वी से टकराने की आशंका 80 फीसदी है। वैज्ञानिकों ने चेताया कि इसकी वजह से आज सुबह-शाम के वक्त रेडियो व जीपीएस सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। इस बार पहले के तूफान की तुलना में खतरा तीन गुना ज्यादा है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी का कहना है कि पिछले कई वर्षों में हमने सूरज में काफी कम हलचल देखी है। ऐसा अधिकतर सोलर मिनिमम के दौरान ही होता है, लेकिन अब हम सोलर मैक्सिमम की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। यह 2025 में अधिक तेज होगा।

सौर तूफान के कारण धरती का बाहरी वायुमंडल गर्म होने का सीधा असर उपग्रहों पर पड़ेगा। इससे जीपीएस नैविगेशन, मोबाइल फोन सिग्नल और सैटलाइट टीवी में रुकावट पैदा हो सकती है। पावर लाइन में करंट तेज हो सकता है, जिससे ट्रांसफार्मर भी उड़ सकते हैं। आमतौर पर ऐसा कम ही होता है।

error: Content is protected !!