September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

बॉलीवुड कलाकार हीर चोपड़ा ने ख्वाजा साहब के दर मन्नत पूरी होने पर चादर व फूल पेश कर मांगी दुआ

             

बॉलीवुड कलाकार हीर चोपड़ा ने ख्वाजा साहब के दर मन्नत पूरी होने पर चादर व फूल पेश कर मांगी दुआ

अजमेर । महान सूफ़ी संत हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर अभिनेत्री हीर चोपड़ा ने अपनी मन्नत पूरी होने पर ख्वाजा साहब की मज़ार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश कर अपनी कामयाबी व आने वाले शॉ के लिए दुआ मांगी हीर चोपड़ा को ज़ियारत दरगाह के बॉलीवुड खादिम (दुआगो) सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने कराई व ज़ियारत के बाद दुपट्टा उड़ा कर दरगाह का तबर्रुख भेंट किया।
       अभिनेत्री हीर चोपड़ा ने बताया की वह पूर्व मे अजमेर दरगाह पर अपने लिए मन्नत मांगी कर गई थी, तब ख्वाजा साहब के आशीर्वाद से उनकी मन्नत पूरी भी हुई इसके चलते वह दरगाह ज़ियारत के लिए अजमेर आई है, और साथ बताया वह एक एलबम सोंग की शूटिंग पर आई थी जिसकी शुरुआत जनवरी मे होगी, हीर चोपड़ा का पहला टीवी शॉ तेनाली रामा , नागीन 3 , जैसे सीरियल मे काम कर चुकी है टी सीरीज की फिल्म की शूटिंग पूर्व मे की है जो जल्द ही रिलीज़ होगी । हीर चोपड़ा ने अपनी आने वाली एक नई वेब सीरीज की कामयाबी के लिए भी ख्वाजा साहब की दरगाह मे दुआ मांगी है

error: Content is protected !!