September 9, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

बॉलीवुड अभिनेता पारस अरोड़ा ने ख़्वाजा साहब की दरगाह में ज़ियारत की

 

बॉलीवुड अभिनेता पारस अरोड़ा ने ख़्वाजा साहब की दरगाह में ज़ियारत की

          अज़मेर । विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर बॉलीवुड अभिनेता पारस अरोड़ा ने मखमली चादर व अकीदत के फुल पेश किए, उन्हें दरगाह के खादिम हाजी सैयद इमरान चिश्ती ने जियारत कराई औऱ  दरगाह का तबरुक दिया, दरगाह में जियारत के बाद बॉलीवुड अभिनेता पारस अरोड़ा ने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा बांधा और आने वाले सीरियल वेब सीरीज में फिल्मों की कामयाबी के लिए दुआ मांगी पारस अरोड़ा के साथ उनकी मां भी मौजूद थी।
    मां ने बताया के ख्वाजा साहब के दरबार में 10 साल पहले यह मन्नत मांगी थी कि खुद का घर होगा तो बच्चे के साथ दरबार में हाजिरी दूंगी आज मन्नत पूरी होने पर बाबा के दरबार में हाजिरी दी और शुकराना अदा किया खादिम सैयद हाजी सैयद इमरान चिश्ती ने दस्तारबंदी कर बॉलीवुड अभिनेता पारस अरोड़ा को दरगाह का तबर्रुक भी दिया उनकी माँ को शॉल ओढ़ाकर दुआ की ।
     इन सीरियल में काम किया है  वीर शिवाजी में छत्रपति शिवाजी महाराज, महाभारत , विवान राजवंशी में उड़ान सपनों की में अभिमन्यु और कटेलाल और बेटों में डॉ प्रमोद चौटाला के चरित्र को चित्रित करने के लिए जाना जाता है।  रावण, रामायण, दिल से दिल तक, प्यार तूने क्या किया, उरांवष्, सावधान इंडिया, पुलिस फैक्टरी, लेट्स डांस नामक (पहली) फिल्म से डेब्यू किया। फिल्म रज्जो में अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ काम किया। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है और कुछ फिल्मों में भी काम किया है।

error: Content is protected !!