September 13, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

बिना मानक चल रहे छह स्कूल वाहन संचालकों को नोटिस

बिना मानक चल रहे छह स्कूल वाहन संचालकों को नोटिस

रुद्रपुर। एआरटीओ ने ऑडिट में बिना मानक चल रहे छह स्कूल वाहन संचालकों को नोटिस दिया है। दिनेशपुर और गूलरभोज में चल रहे चार वाहनों को सीज किया है। इससे पहले परिवहन विभाग ने रुद्रपुर के 116 स्कूलों को नोटिस देकर कार्रवाई की थी। इसके साथ ही स्कूलों को भी हिदायत दी थी कि सड़कों पर वाहन चलाते वक्त मानकों को पूरा कराया जाए। रुद्रपुर परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया था। जिसके तहत चालानी कार्रवाई की गई थी। इसके तहत ऑडिट कार्य किया गया था। जिसमें परिवहन विभाग की टीम स्कूलों में गई थी। जहां उन्होंने स्कूली बसों को देखा था। जिसमें कई स्कूलों की हालत खराब पाई गई थी।

इस दौरान एक हफ्ता पहले 116 स्कूल संचालकों को नोटिस देते हुए सड़कों पर वाहन लाने से पहले मानक पूरे करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद बुधवार को एआरटीओ विपिन सिंह ने ऑडिट के दौरान छह निजी स्कूलों को नोटिस दिया गया है। इसके अलावा चेकिंग के दौरान दिनेशपुर और गूलरभोज में चार वाहनों को भी सीज कर दिया है।

error: Content is protected !!