रुद्रपुर। एआरटीओ ने ऑडिट में बिना मानक चल रहे छह स्कूल वाहन संचालकों को नोटिस दिया है। दिनेशपुर और गूलरभोज में चल रहे चार वाहनों को सीज किया है। इससे पहले परिवहन विभाग ने रुद्रपुर के 116 स्कूलों को नोटिस देकर कार्रवाई की थी। इसके साथ ही स्कूलों को भी हिदायत दी थी कि सड़कों पर वाहन चलाते वक्त मानकों को पूरा कराया जाए। रुद्रपुर परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया था। जिसके तहत चालानी कार्रवाई की गई थी। इसके तहत ऑडिट कार्य किया गया था। जिसमें परिवहन विभाग की टीम स्कूलों में गई थी। जहां उन्होंने स्कूली बसों को देखा था। जिसमें कई स्कूलों की हालत खराब पाई गई थी।
इस दौरान एक हफ्ता पहले 116 स्कूल संचालकों को नोटिस देते हुए सड़कों पर वाहन लाने से पहले मानक पूरे करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद बुधवार को एआरटीओ विपिन सिंह ने ऑडिट के दौरान छह निजी स्कूलों को नोटिस दिया गया है। इसके अलावा चेकिंग के दौरान दिनेशपुर और गूलरभोज में चार वाहनों को भी सीज कर दिया है।
More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती