September 20, 2023

UP One India

Leading Hindi News Website

बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले नौ पर मुकदमा

बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले नौ पर मुकदमा

रुड़की। सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह वायरल करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रखे हुए है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर बच्चे चोरी करने के साथ-साथ अन्य झूठी अफवाह कुछ लोगों द्वारा वीडियों तथा ऑडियो मैसेज वायरल कर फैलाई जा रही है। जबकि इस तरह का कोई मामला नहीं है। थाना झबरेड़ा में ऐसे वीडियो वायरल करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने ऐसे झूठे मैसेज को वायरल करने वाले व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन वह ग्रुप मेंबर जिनके द्वारा ग्रुप में मैसेज किए गए ऐसे 9 लोगों पर कार्रवाई की गई है।

आरोपियों में शालू, गुरमीत निवासी गढोला थाना गागलहेड़ी सहारनपुर, निकुल, कपिल राणा, राकेश निवासी भलस्वागाज, तनवीर निवासी पावटी, परमजीत राजपुर थाना खानपुर, सुधीर निवासी बीरपुर थाना देवबंद उत्तर प्रदेश, विपिन निवासी आमखेड़ा थाना मंगलौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य व्हाट्सएप ग्रुप भी चेक किए जा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed

error: Content is protected !!