फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के सुमेरपुर गांव में फर्राटा पंखा में करंट उतर आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर एक साथ सगे भाईयों की मौत होने से गांव में भी सन्नाटा पसरा रहा।
जानकारी के अनुसार सुमेरपुर गांव निवासी केशन (55) घर के अंदर कमरे में बैठा था। पास में ही फर्राटा पंखा चल रहा था। तभी परिवार का कोई सदस्य वहां से गुजरा और धक्का लगने से पंखा गिर गया। जिससे केशन करंट की चपेट में आ गया। उसे छटपटाता देख बड़ा भाई ओम प्रकाश (60) उसे छुड़ाने पहुंचा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही दोनों भाईयों की मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर आए परिजनों के बीच दोनों के शव देख कोहराम मच गया। ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी हुई तो वह भी मौके पर दौड़ पड़े और परिवार को ढाढंस बंधाते रहे। उधर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमाट्रम के लिए भेज दिया।



More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक