October 16, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई ट्रेन, टला बड़ा हादसा

प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई ट्रेन, टला बड़ा हादसा

बफर एंड को तोड़ते हुए आगे निकल गया

चेन्नई। चेन्नई में उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब बीच स्टेशन पर एक खाली लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। रेलवे के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दक्षिण रेलवे के सूत्रों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब खाली इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) को यार्ड से प्लेटफॉर्म पर ले जाया जा रहा था। इस ईएमयू को व्यस्त बीच-तांब्रम मार्ग की ओर ले जाया जा रहा था। दक्षिण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एस गुगणेशन ने कहा, शेड लाइन से प्लेटफॉर्म 1 पर एक खाली ईएमयू रेक को ले जाते समय, रेक प्लेटफॉर्म के बफर एंड को तोड़ते हुए आगे निकल गया और प्लेटफॉर्म 1 को क्षतिग्रस्त कर दिया।

https://uponeindia.com/archives/4066

उन्होंने कहा, श्श्रेक पूरी तरह से खाली था और उसमें कोई यात्री नहीं था। प्लेटफॉर्म पर किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। शंटर ने रेक से छलांग लगा दी और उसे कोई चोट नहीं आई।
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में प्लेटफॉर्म शेल्टर क्षतिग्रस्त हो गया और घटना के कारणों का आकलन करने के लिए उचित स्तर पर जांच की जाएगी। घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!