January 25, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

प्रेमी ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड का बेरहमी से किया कत्ल, बच्चे के सामने 16 बार चाकू से गोदा

प्रेमी ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड का बेरहमी से किया कत्ल, बच्चे के सामने 16 बार चाकू से गोदा

गर्लफ्रेंड ने बच्चा बड़ा होने पर रिश्ता खत्म करने को कहा था

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक बॉयफ्रेंड ने अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड का बेरहमी से कत्ल कर दिया। हैवानियत की हद पार करते हुए आरोपी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के बच्चे के सामने ही उसको चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी यहीं नहीं रुका उसने 16 बार अपनी प्रेमिका को चाकू से गोदा। जिससे बच्चा डरकर अलमारी में छुप गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जहां उसके अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

आरोपी की पहचान संदीप साहू के तौर पर हुई है। आरोपी ने बताया कि 26 वर्षीय शादीशुदा रुबीना के साथ उसका 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन रुबीना का बच्चा बड़ा हो रहा था जिसके कारण उसने रिश्ता खत्म करने को कहा था। लेकिन उसकी बात से वह गुस्से में आ गया और उसके घर जाकर क़त्ल कर दिया। आरोपी ने रुबीना के बच्चे के सामने ही उस पर 16 बार चाक़ू से वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

error: Content is protected !!