25 thousand reward in police encounter and wanted injured in cash van robbery in Deoria district 2 days ago
महराजगंज। 2 दिन पहले अपने साथियों के साथ जनपद देवरिया में एटीएम कैश वैन के साथ लूट का प्रयास करने वाले फरार चल रहे 25 हजार के इनामियां को पुलिस को मुठभेड़ के बाद पकड़ने में कामयाबी मिली है।
थाना पनियरा क्षेत्रांतर्गत भौरा बारी पुल के पास 10ः30 बजे थाना प्रभारी पनियरा मय टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान स्प्लेंडर गाड़ी से एक बदमाश जिसे रोका गया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया बचाव में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे उपचार के लिए तत्काल सीएससी पनियरा भेजा गया, पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम दीपक पांडे पुत्र रामनरेश पांडे उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी औरहिया थाना पनियरा बताया तथा यह भी बताया कि 2 दिन पहले अपने साथियों के साथ जनपद देवरिया में एटीएम कैश वैन के साथ लूट का प्रयास किया गया था जिसमें वह फरार चल रहा था।
इस बदमाश पर जनपद देवरिया द्वारा 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर व कई थानों की पुलिस बल मौजूद है।
More Stories
Interim Budget 2024-25 : बड़ी खबर – आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज रेल मार्ग के लिए आवंटित हुआ इतना रुपया
Maharajganj Breaking – बदल रहा हैं महराजगंज : जाने कब होगा घुघली-आनंदनगर रेल मार्ग का शिलान्यास!
Siswa Mahotsav 2024 : नये साल का होगा जोरदार स्वागत, मुम्बई से आ रहे कलाकार, तैयारियां पूरी