November 10, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया व 2 दिन पूर्व जनपद देवरिया में हुई कैश वैन लूट का वांछित घायल

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया व 2 दिन पूर्व जनपद देवरिया में हुई कैश वैन लूट का वांछित घायल

25 thousand reward in police encounter and wanted injured in cash van robbery in Deoria district 2 days ago

महराजगंज। 2 दिन पहले अपने साथियों के साथ जनपद देवरिया में एटीएम कैश वैन के साथ लूट का प्रयास करने वाले फरार चल रहे 25 हजार के इनामियां को पुलिस को मुठभेड़ के बाद पकड़ने में कामयाबी मिली है।

थाना पनियरा क्षेत्रांतर्गत भौरा बारी पुल के पास 10ः30 बजे थाना प्रभारी पनियरा मय टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान स्प्लेंडर गाड़ी से एक बदमाश जिसे रोका गया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया बचाव में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे उपचार के लिए तत्काल सीएससी पनियरा भेजा गया, पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम दीपक पांडे पुत्र रामनरेश पांडे उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी औरहिया थाना पनियरा बताया तथा यह भी बताया कि 2 दिन पहले अपने साथियों के साथ जनपद देवरिया में एटीएम कैश वैन के साथ लूट का प्रयास किया गया था जिसमें वह फरार चल रहा था।

इस बदमाश पर जनपद देवरिया द्वारा 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर व कई थानों की पुलिस बल मौजूद है।

error: Content is protected !!