November 29, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कोठीभार थाना परिसर में साइबर हेल्प डेस्क का किया उद्घाटन

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कोठीभार थाना परिसर में साइबर हेल्प डेस्क का किया उद्घाटन

सिसवा बाज़ार-महराजगंज। निचलौल पुलिस उपाधीक्षक धीरेन्द कुमार उपाध्याय ने साइबर अपराध की रोकथाम के उद्देश्य से आज रविवार को कोठीभार थाना परिसर में साइबर हेल्प डेस्क का उद्धघाटन किया, हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिस कर्मी थाने में आने वाली शिकायतों पर तत्काल जांच की प्रक्रिया शुरू करते हुए कार्रवाई करेंगे।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में साइबर क्राइम को रोकने के लिए व ठगी का शिकार हुए पीड़ितो को इंसाफ दिलाने के उदेश्य से कोठीभार थाना परिसर में साइबर हेल्प डेस्क विंडो की स्थापना की गई है।

हेल्प डेस्क का उद्घाटन करते हुए क्षेत्राधिकारी निचलौल धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि साइबर अपराध, आनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में बढोतरी हुई है, इसलिए जनपद पुलिस द्वारा साइबर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, जिस पर लोग कभी भी ऑनलाइन ठगी की अपनी शिकायत स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवा सकते हैं। जिसको लेकर हम सभी लोग आमजनमानस में जागरूकता अभियान भी चलाएंगे।

इस दौरान कोठीभार थानाध्यक्ष उमेश कुमार, सिसवा चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह, उमेश शर्मा, अरुण यादव, रजनीश सिंह, विवेक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!