October 5, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

पनियहवा से छितौनी जाने वाली सड़क पर टूटी पुलिया बनी जानलेवा

          

पनियहवा से छितौनी जाने वाली सड़क पर टूटी पुलिया बनी जानलेवा

पनियहवा-कुशीनगर। पनियहवा चौराहे से छितौनी जाने वाली सड़क पर पुलिया जान लेवा बना हुआ है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा ध्यान न दिये जाने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
           पनियहवा चौराहे से छितौनी जाने वाली मुख्य सड़क पर पनियहवा चौराहे से मात्र चन्द कदमों की दूरी जो छोटी पुलिया है, बीच रास्ते में पुलिया दो स्थानों से टूट चुकी है, जिससे सड़क के बीच दो बड़े गड्ढे बन गये है, जो किसी बड़ी घटना की दावत दे रहा है, इस सड़क से हर समय लोगों का पैदल ही नही बल्कि बाईक व चार पहिया वाहनों से आना जाना लगा रहता है लेकिन अबतक किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस टूटी पुलिया की तरफ नही जाने से हादसे का खौफ बना हुआ है।

error: Content is protected !!