July 27, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

पुलिस थाना परिसर में लगी आग, 7 कारें और दर्जनों दोपहिया वाहन जलकर राख

नालों के ऊपर अतिक्रमण के खिलाफ फिर चला अभियान

रुड़की। नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ फिर अभियान चलाया। निगम टीम ने नालों के ऊपर हुए कब्जे हटाए। इससे बरसात से पूर्व नालों की सफाई की जा सकेगी।

मानसून से पहले नगर निगम की ओर से नाला सफाई का काम चल रहा है। कई जगह नालों के ऊपर अतिक्रमण किया गया है। कुछ जगह स्लैब डाले गए हैं तो कुछ जगह बड़े नालों पर पक्का अतिक्रमण कर दिया गया है। जिससे नालों की सफाई नहीं हो पा रही है। रुड़की में ड्रेनेज प्लान नहीं है। शहर के दस बड़े और करीब साठ छोटे-मध्यम स्तर के नालों के जरिए ही बरसात का पानी निकलता है।

इन नालों की भी सफाई नहीं हो पाएगी तो जलभराव से लोगों को जूझना पड़ेगा। शहर में पहले ही कई जगहों पर हल्की बारिश में ही जल भराव की स्थिति बन जाती है। नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है। सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने के साथ ही नालों के ऊपर किए गए कब्जों को भी हटाया जा रहा है।

error: Content is protected !!