फतेहपुर। थरियांव सर्किल के बेंती के जंगल में मंगलवार भोर पहर दो शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मिले शव मौसी और भतीजे के निकले। जनता के मजमे के बीच फॉरेंसिक टीम ने अपना काम किया। पुलिस की अब तक की तफ्तीश में प्रथम दृष्टया आत्महत्या की बात सामने आई है। यह दीगर बात है कि लड़की के चेहरे में चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
थरियांव थाना क्षेत्र के लतीफपुर गांव की युवती और ललौली के सातआना का रहने वाले युवक के शव जंगल में दिखे। दोनों रिश्ते में मौसी भतीजा थे। जिसमें युवक दो बच्चों का पिता था और युवती उम्र में छोटी थी। मामले की जानकारी पाकर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में फॉरेंसिक टीम भी अपना काम करने पहुंच गई। ग्रामीणों से पूछताछ में मौसी और भतीजे के बीच संबंध की बात सामने आई। डीएसपी सर्किल अनिल कुमार ने बताया कि घटना की जांच हो रही है। सारे बिंदुओं पर काम किया जा रहा है। अब तक की पड़ताल में मामला आत्महत्या का सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी