रायबरेली। शादी के लिए मंडप सजा हुआ था, चारो ओर खुशियां ही खुशियां थी, दूल्हा और दुल्हन के कदम मंडप की ओर बढ़ रहे कि बीच में एक मासूम बच्ची के साथ पहुंची महिला कुछ ने ऐसा कहा कि कदम ठिठक गए और सारी खुशियां काफुर हो गई । मंगलगीत रुक गए , रस्में रुक गई। विवाद शुरू हुआ और पुलिस आ गई और शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई, यह मामला बुधवार की शाम क्षेत्र के पूरे डींगुर मजरे सवैया धनी गांव में हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे डींगुर मजरे सवैयाधनी गांव निवासी शंकर गुप्ता ने अपनी पुत्री सीमा देवी की शादी सलोन थाना क्षेत्र के मटका गाँव निवासी सूरजपाल अग्रहरि के पुत्र धीरज अग्रहरि से तय की थी। एक दिसंबर को शंकर के घर पर धीरज बारात लेकर आया था। बताते हैं कि रस्म अदायगी की तैयारियां चल रही थी। इसी बीच कार से एक मासूम बेटी को लेकर एक महिला ने पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया । महिला का कहना था कि धीरज उसका पति है । इसके बाद शादी की सारी रस्में रुक गई। रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी पक्षों को कोतवाली लाई,जहां मामले का निपटारा किया जा रहा है ।
बताया जाता है कि महिला भदोही जनपद की रहने वाली है। उसकी शादी हो चुकी है किन्तु वह पति से अनबन होने के कारण वह अलग रहती है। धीरज का परिवार मुंबई में रहकर व्यवसाय करता है। वहीं पर धीरज की महिला से मुलाकात हुई और दोनों में प्रेम हो गया। उसके बाद दोनों में संबंध बन गए। महिला का कहना है कि धीरज ने उसके साथ शादी की है, जबकि धीरज शादी से इंकार कर रहा है।
इधर अब कन्या पक्ष धीरज से शादी नहीं करना चाहता है। कन्या पक्ष धीरज के परिजनों से अपने खर्च वापस लेना चाहता है। जिसका मामला कोतवाली में निपटाया जा रहा है।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक