September 15, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

दिल दहलाने वाला मामला: महिला ने अपने दो मासूम बच्चों की गला घोंटकर की हत्या, वजह जान हैरान हो जाएंगे

दिल दहलाने वाला मामला: महिला ने अपने दो मासूम बच्चों की गला घोंटकर की हत्या, वजह जान हैरान हो जाएंगे

नांदेड। महाराष्ट्र के नांदेड जिलें में एक महिला द्वारा भूख से बिलखते अपने दो मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। वारदात के बाद महिला ने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर दोनों मासूम बच्चों के शवों को खेत में जला दिया और उनकी राख को जमीन में गाड़ दिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जले हुए शव बरामद कर महिला सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

भोकर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चों की हत्या करने वाली महिला पांडुरना निवासी धुरपदा बाई गणपत निमलवाड़ (30) है। हत्या के बाद शवों को जलाने में उसकी मां कोंडाबाई राजमोद और भाई माधव राजेमोद ने सहयोग किया था। ऐसे में तीनों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि धुरपदा अपने बच्चों के भूख के कारण लगातार रोने से नाराज थी और इसी से गुस्सा होकर उसने दोनों बच्चों की हत्या की थी।

दिल दहलाने वाला मामला: महिला ने अपने दो मासूम बच्चों की गला घोंटकर की हत्या, वजह जान हैरान हो जाएंगे

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 31 मई की रात को आरोपी महिला की चार महीने की बेटी अनुसूया भूख के कारण बिलख रही थी। उसके लगातार रोने से धुरपदा गुस्सा हो गई और उसने मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसी तरह 1 जून को उसका बेटा दत्ता भूख के कारण रो रहा था और बार-बार खाना मांग रहा था। ऐसे में गुस्से में आकर उसने अपने बेटे की भी बड़ी बेहरमी से गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि धुरपदा ने अपनी मां और भाई को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसने पुलिस से बचने के लिए मां और भाई की मदद से दोनों बच्चों के शवों को पास के खेत में जला दिया। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला से पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया। इस संबंध में महिला, उसकी मां और भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!