September 15, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

छात्रा ने प्यार से किया इन्कार, आशिक छात्रा के पहुंच कर दिया पथराव

दर्दनाक हादसा: फैक्ट्री में हुआ भयंकर विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत

विलायक आसवन प्रक्रिया के दौरान अचानक विस्फोट हो गया

अहमदाबाद। गुजरात के भरूच जिले में रासायनिक कारखाने में विस्फोट का मामला सामने आया है। ये हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही छह कर्मचारियों ने दम तोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात तीन बजे एक रासायनिक फैक्ट्री में धमाका हुआ। धमाके से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गए छह लोग उस संयंत्र के निकट काम कर रहे थे, लेकिन विलायक आसवन प्रक्रिया के दौरान अचानक विस्फोट हो गया। जिससे कारखाने में आग लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारण लाखों रूपए के नुक्सान की आशंका है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए आगे भेज दिया है। शुरूआती जांच में विस्फोट को ही आग का कारण बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस की तरफ से जांच जारी है।

error: Content is protected !!