September 7, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

तो देश में आई गई कोरोना की तीसरी लहर, 24 घंटे 9,195 नए मामले, 302 मरीजों की मौत

            

तो देश में आई गई कोरोना की तीसरी लहर, 24 घंटे 9,195 नए मामले, 302 मरीजों की मौत

नई दिल्ली । देश में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के 781 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 241 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं देश  में कोरोना की तीसरी लहर ने भी शायद दस्तक दे दी है, जिसका कारण है कि एक दिन में 44 प्रतिशत कोरोना संक्रमण के मामले बढकर सामने आए। यानि पिछले24 घंटे  में कोरोना के 9,195 नए मामले दर्ज किये गये।
      केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ओमिक्रोन के अब तक आए मामले 21 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं। मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में ओमीक्रोन स्वरूप के सबसे अधिक 238 मामले, महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं। दूसरी ओर मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना के 9,195 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई। 302 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई। पिछले एक दिन में कोरोना से सिर्फ 7 हजार 347 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 42 लाख 51 हजार 292 हो गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल 77,002 एक्टिव केस हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं। मार्च 2020 के बाद यह सबसे कम है। भारत में रिकवरी रेट 98.4 प्रतिशत के करीब है। यह मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटों में 7,347 मरीजों ने इस महामारी को मात  दे दी है। देश में अब तक कुल 3,42,51,292 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अब तक टीके की 143.15 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
62 दिनों से रोजाना मामले 15 हजार से नीचे
     वहीं आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार 62 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,546 की वृद्धि दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

error: Content is protected !!