October 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

तेल के दाम आउट ऑफ कंट्रोल, पैट्रोल 113 रुपए के पार- डीजल भी महंगा

       

तेल के दाम आउट ऑफ कंट्रोल, पैट्रोल 113 रुपए के पार- डीजल भी महंगा

    नई दिल्ली । सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखी गई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज दिल्ली समेत अधिकतर शहरों में 70-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल आज 70 पैसे महंगा हुआ, वहीं डीजल 80 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।
    पिछले पांच दिनों में यह चौथी बढ़ोतरी है। तेल कंपनियों ने 22 मार्च (24 मार्च को छोड़कर) से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रखी है। इस तरह पांच दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
 

       इस बढ़ोतरी के बाद आज देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 89.87 रुपये है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 84 पैसा महंगा होकर 113.35 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 97.55 रुपये पर है। वहीं, कोलकाता में आज पेट्रोल 83 पैसा महंगा हुआ है और यह 107.18 रुपए से बढ़कर 108.01 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। कोलकाता में डीजल 93.01 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक करा है। चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत में आज 76 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 104.43  रुपये लीटर पर पहुंच गया है और डीजल 94.47 रुपये लीटर मिल रहा है।
   पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। इसके बाद 23 मार्च को भी इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। 24 मार्च को दाम स्थिर रखे गए थे, इसके बाद 25 मार्च को देशभर में पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले 4 नवंबर, 2021 से ही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं। हालांकि, इस अवधि में कच्चे तेल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गई थी।

error: Content is protected !!