July 26, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

टिकुलहियां माता मन्दिर के नौ वें स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र की नन्ही प्रतिभाओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का किया प्रदर्शन

टिकुलहियां माता मन्दिर के नौ वें स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र की नन्ही प्रतिभाओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का किया प्रदर्शन

निचलौल-महराजगंज। प्रसिद्ध टिकुलहियां माता मन्दिर के नौ वें स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन शविवार की रात आयोजित बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र की नन्ही प्रतिभाओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी। ज्ञान, कला, कल्चर के अनगिनत रंगों को मंच पर विखेर बच्चों ने समारोह को अपनी हुनूर से सजाने का अद्भुत प्रयास किया।

छात्रा नेहा व पूजा ने गणेश वंदना साथ कार्यक्रम का जोरदार आगाज किया जिसे सरस्वती बंदना के साथ दीपा व मनीषा ने आगे बढाया। इसके उपरांत नौ दुर्गा अवतार एवं महिषासुर मर्दन व दहेज पर आधारित लघु नाटिका में पं०दीनदयाल संस्कार वाटिका की नन्ही बेटियों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से सबको भावविभोर कर दिया।  

इसके उपरान्त साक्षी झां, शिवांजली, स्नेहा पूजा, पीहू, शिवांगी, अंजली, अंजली, साक्षी, सोनाक्षी, निशा व ईशा वर्मा की बेहतरीन नृत्य पर पुरा पाडांल तालियों से गूंज उठा।पूर्व माध्यमिक विधालय बंजारी पट्टी की छात्रा खुशी शर्मा की प्रस्तुतियों ने जहां जमकर तालियां बटोरी।तो वहीं राष्ट्रप्रेम पर आधारित तेरी मिट्टी में मिल जावा गीत पर अनुज व निक्की सिंह के अभिनय नृत्य ने लोगों में राष्ट्रीयता का रंग भर दिया। देर रात तक सूर ताल की जुगलबदीं पर थिरके नन्हे कदमों ने लोगों को सहेजे रखा। अंत में कार्यक्रम प्रमुुुुख गोरख अग्रहरि, अजय जायसवाल, टीपी सिंह, सन्तोष अग्रहरी, भोला वर्मा, विष्णु प्रजापति द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रिमझिम वर्मा, ईशा वर्मा व प्रिती गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया।

इस दौरान अनिल वर्मा, दारा जायसवाल, मधुप्रिया त्रिपाठी, भोला वर्मा,  अनमोल अग्रवाल, अभिषेक श्रीवास्तव, दुर्गेश मद्धेशिया, आशीष अग्रहरि व छेदी वर्मा आदि मौजूद रहें।

error: Content is protected !!