December 4, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

चुनाव बाद बढ़ सकते है पेट्रोल-डीजल के दाम, करीब 15 रुपये की बढ़ोतरी की आशंका

              

चुनाव बाद बढ़ सकते है पेट्रोल-डीजल के दाम, करीब 15 रुपये की बढ़ोतरी की आशंका

नई दिल्ली । घरेलू स्तर पर आज  लगातार 105 दिन हो गए जब, पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत रही। तात्कालिक तौर पर भले ही यह राहत दिख रही हो, लेकिन चुनाव बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में करीब 15 रुपये की बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।  एक दिसंबर 2021 को कच्चे तेल का दाम 69 डॉलर प्रति बैरल था, लेकिन तब से लेकर अब तक कच्चा तेल 24 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा महंगा हो गया है। इतना ही नहीं, आगे भी इसमें तेजी जारी रह सकती है। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 15 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
        भारत में पेट्रोल-डीजल के नए रेट रोजाना की तरह आज भी सुबह 6 बजे जारी हो गए। पांच राज्यों में हो रहे चुनाव के कारण बुधवार सुबह आईओसी द्वारा जारी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह भी तब जब, यूक्रेन-रूस के बीच जंग की आशंकाओं के बीच क्रूड ऑयल 2014 के बाद पहली बार 100 डॉलर प्रति बैरल की तरफ पहुंच चुका है।

error: Content is protected !!