October 16, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

हेड कांस्टेबल के डर से किशोरी ने जाना छोड़ा स्कूल, एसपी सिटी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

गरीब BPL परिवारों को भी मुफ्त रसोई गैस उपलब्ध कराई जाए : रघुनाथ सिंह नेगी

विकासनगर । जन संघर्ष मोर्चा ने अंत्योदय परिवारों को एक वर्ष में तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने की कैबिनेट के फैसले की सराहना की है। कहा कि ऐसे बीपीएल परिवार जो अंत्योदय होने के बावजूद बीपीएल में परिवार की श्रेणी में रखे गये हैं उनके साथ नाइंसाफी बताया है। जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने विकासनगर मोर्चा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वर्ता में कहा कि आज भी प्रदेश में हजारों परिवार ऐसे हैं जो अंत्योदय की श्रेणी के हैं। लेकिन कई कारणों से वो परिवार बीपीएल में दर्शाए गए हैं। जिनको चिन्हित किया जाना बहुत जरूरी है। नेगी ने कहा कि रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि के कारण अत्यधिक गरीब बीपीएल परिवार गैस खरीदने में असमर्थ हैं। जिस कारण ऐसे गरीब परिवारों के घर में खाली गैस सिलेंडर शोपीस बनकर रह गये हैं।

गरीब BPL परिवारों को भी मुफ्त रसोई गैस उपलब्ध कराई जाए : रघुनाथ सिंह नेगी

नेगी ने कहा मोर्चा सरकार से मांग करता है कि प्रदेश के वास्तविक बीपीएल परिवारों को भी मुफ्त अथवा सब्सिडी देकर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराये जाय। जिससे गरीबों के घर का चूल्हा जल सके। इस मौके पर विजय राम शर्मा, विनय कांत नौटियाल व दिलबाग सिंह मौजूद मौजूद रहे।

error: Content is protected !!