September 15, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

गजब: मौत के छह माह बाद लगी दूसरी डोज, मोबाइल पर आया मैसेज,सर्टिफिकेट भी डाउनलोड हो गया

 

           ब्यावरा। मध्य प्रदेश में कोरोना टीकाकरण को लेकर कई तरह की गड़बडिय़ां सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला ब्यावरा में सामने आया है, जिसमें मृत्यु होने के छह माह बाद मृतक के मोबाइल पर मैसेज आया कि आपको तीन दिसम्बर को  वैक्सीन का दूसरी लग चुका है। मैसेज पर दी गई लिंक पर क्लिक करने पर सर्टिफिकेट भी डाउनलोड हो गया, जिसमें तीन दिसम्बर को दूसरी डोज लगाया जाना बताया गया।
        ब्यावरा के पुरुषोत्तम शाक्यवार का 24 मई 2021 को देहांत हो गया था और उनको वैक्सीन का पहला डोज आठ अप्रैल को लगाया गया था। इसके बाद उन्होंने दूसरी डोज नहीं लगवाई और 24 मई को उनका इंदौर में निधन हो गया। स्वर्गीय शाक्यवार का मोबाइल फोन उनके पोते सुनील शाक्यवार के पास है। उन्होंने बताया कि तीन दिसबर को वैक्सीन संबंधी मैसेज जब उक्त मोबाइल फोन पर आया तो घर के सभी सदस्य हैरान हो गए। उनका कहना था कि उनका देांत 24 मई का हो चुका है तो फिर तीन दिसम्बर को कैसे दूसरी डोज लग सकती है। घर के सदस्यों ने जब इस संबंध में सिविल अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर जानकारी मांगी तो वहां पर भी इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की गई। स्वजनों के अनुसार हमें यह बताया जा रहा है कि यह शायद पोर्टल पर गलत हो सकता है।

 

error: Content is protected !!