November 9, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

क्रिकेट की दुनिया में 1 ओवर में क्यों 6 गेंद ही होता हैं? कभी फेंके जाते थे 1 ओवर में इतने गेंद

क्रिकेट की दुनिया में 1 ओवर में क्यों 6 गेंद ही होता हैं? कभी फेंके जाते थे 1 ओवर में इतने गेंद

Why are there only 6 balls in 1 over in the world of cricket? Never used to bowl so many balls in 1 over

क्या आप जानते हैं कि पहले जो क्रिकेट खेला जाता था उसका नियम अगर नहीं जानतें तो आईए हम आपको बताते हैं कि पहले के नियम जो क्रिकेट में उपयोग में लिया जाता था। अभी इस समय आईपीएल का सीजन चल रहा हैं और वह अपने पड़ाव के तरफ पहुंच चुका है, इसी के साथ क्रिकेट प्रेमी भी टीवी से चिपके नजर आ रहे हैं, हमारे भारत में क्रिकेट के बहुत अधिक दीवानें हैं, लेकिन बड़े से बड़ा क्रिकेट प्रेमी भी इस खेल से जुड़ी कई बातें शायद वह नहीं जानता होगा, तो चलिए हम आपको ऐसे ही एक जानकारी देंगे जो बड़े से बड़ा क्रिकेट प्रेमी भी उसकी वजह नहीं जानता होगा।

क्रिकेट का खेल कई नियम-कायदों का संगम है. इसमें कई तरह के नियमा माने जाते हैं. जैसे अगर गेंद सीधे बॉउंड्री तक जाए तो उसे छह रन माना जाएगा. टप्पा खाकर जाए तो उसे चार रन माना जाएगा. वैसे ही क्रिकेट का खेल ओवर पर डिपेंड करता है. चाहे वो 20-20 हो, जिसमें 20 ओवर का मैच होता है या फिर वन डे जो 50 ओवर का होता है. एक ओवर में 6 गेंदे डाली जाती हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है कि एक ओवर में 6 गेंद ही क्यों डाली जाती है?

क्रिकेट की दुनिया में 1 ओवर में क्यों 6 गेंद ही होता हैं? कभी फेंके जाते थे 1 ओवर में इतने गेंद

तो चलिए जानतें है इसका नियम
क्रिकेट का खेल कई नियमों के अंतर्गत खेला जाता है. जैसे इसमें ओवर भी फिक्स होते हैं. खेल या तो 50 ओवर का होगा या फिर 20 ओवर का. इसके अलावा मैच में पिच की लंबाई भी फिक्स होती है. 1979 में इंटरनेशनल क्रिकेट के कई नियम बनाए गए थे. इसी में एक ओवर में कितनी गेंदें डाली जाएंगी, ये भी फिक्स किया गया था. इसी साल ये तय किया गया कि एक ओवर में 6 गेंदें डाली जाएंगी. इससे पहले के इतिहास में एक ओवर में कभी 4, कभी 5 बॉल्स भी डाले जाते थे.

क्रिकेट की दुनिया में 1 ओवर में क्यों 6 गेंद ही होता हैं? कभी फेंके जाते थे 1 ओवर में इतने गेंद

जानें एक ओवर में पहले कितने गेंद डाले जाते थे उसका इतिहास
क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर की गेंदों की संख्या बदलती रही है. 1889 तक इंग्लैंड में जो क्रिकेट खेला गया, उसमें एक ओवर में 4 गेंदे डाली जाती थी. 1899 तक मैचों में इसकी संख्या 5 हो गई. हालांकि जब इंटरनेशनल क्रिकेट के कॉमन नियम बने उसके बाद से एक ओवर में 6 गेंदों का चलन शुरू हो गया. तब से लेकर अब तक एक ओवर में 6 गेंदें डाली जाती हैं. क्रिकेट में आउट करने के भी कई अलग अलग नियम हैं. इसमें कैच आउट, रन आउट से लेकर एलबीडब्लू तक शामिल है.

error: Content is protected !!