September 7, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

कोरोना के दो साल बाद पब्लिक गैदरिंग करना काफी सुखद अनुभव है : डेजी शाह

 

कोरोना के दो साल बाद पब्लिक गैदरिंग करना काफी सुखद अनुभव है : डेजी शाह

           बॉलीवुड की प्रतिभाशाली एवं खूबसूरत अभिनेत्री डेजी शाह जोकि अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं, वे हाल ही में क्षितिज फेस्ट में शरीक होती हुई दिखाई दी।
          फेस्ट में शामिल होने पर डेजी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि इस तरह की पब्लिक गैदरिंग अटैंड करना काफी सुखदपूर्ण अनुभव है।
             डेजी ने कहा कि, हम लोग कोरोना महामारी के दो साल बाद इस तरह के किसी फेस्ट में शरीक हुए है जोकि काफी अच्छा अनुभव है। इतने दिनों बाद हम लोग किसी पब्लिक गैदरिंग में शामिल हो पाए हैं, तो यह वाकई में एक अच्छी बात है।
         बता दें कि, हाल ही में उनका सॉन्ग इक बारी रिलीज हुआ था जोकि दर्शको को काफी पसंद आया। यह सॉन्ग यूट्यूब और इंस्टाग्राम रील्स पर काफी ट्रेंडिंग में हैं।
            अंत में अपने इस सॉन्ग इक बारी को प्यार देने पर उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद भी दिया है।
            डेज़ी अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं।  उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्म जय हो से कदम रखा था।   डेजी को डांस का बहुत शौक है, वह एक ग्रुप में बतौर बैक डांसर के रूप में काम करती थी।        

            एक दिन बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचर्या की नजऱ उनपर पड़ी और उन्होंने उन्हें अपने डांसिंग ग्रुप में शामिल होने की सलाह दी।  उसके बाद डेजी गणेश के डांसिंग ग्रुप में दो साल तक रहीं, उसके बाद वह उन्हें असिस्ट करने लगी। वह इसके अलावा अपने मॉडलिंग करियर में भी सक्रीय थीं।  इसी दौरान उन्हें फिल्म बॉडीगार्ड में करीना कपूर की सहेली का रोल ऑफर हुआ जिसे उन्होंनें ठुकरा दिया।  और साउथ की फिल्मो में चली गयीं।
            इसके बाद साल 2014 में वह सलमान खान स्टारर फिल्म जय हो में नजर आयीं। इस फिल्म में उन्होंने एक गुजराती लड़की का किरदार निभाया था।  हालंकि इस फिल्म में सलमान खान के बाद भी फिल्मों दर्शकों को अपनी और खिंच नहीं पाई।  

error: Content is protected !!