September 20, 2023

UP One India

Leading Hindi News Website

केदारनाथ की ऊंची चोटियां में बर्फबारी

केदारनाथ की ऊंची चोटियां में बर्फबारी

रुद्रप्रयाग। जिले में शनिवार को मौसम एक बार फिर बदल गया। मुख्यालय सहित अनेक स्थानों पर बारिश हुई जबकि केदारनाथ की ऊंची पहाडिय़ों पर बर्फबारी हुई है। केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी से ठंढ बढ़ गई है। जबकि निचले इलाकों में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली। शनिवार को सुबह से ही जिले के अधिकांश स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि शुक्रवार शाम भी बारिश हुई। शनिवार को भी सुबह मौसम पूरी तरह नहीं खुला। मुख्यालय के साथ ही जिले के सभी कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हुई। जो शाम तक चलती रही। जबकि केदारनाथ में ऊपरी चोटियां पर हल्का हिमपात हुआ। बदले मौसम के कारण केदारनाथ में ठंड़ बढ़ गई है। यहां यात्रियों को भी ठिठुरन का सामना करना पड़ा।

You may have missed

error: Content is protected !!