September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

कुदरत का नायाब करिश्मा: हिन्दू परिवार के घर ऐसी मछली जिसके स्किन पर लिखा है अल्ल्लाह और मोहम्मद

   

कुदरत का नायाब करिश्मा: हिन्दू परिवार के घर ऐसी मछली जिसके स्किन पर लिखा है अल्ल्लाह और मोहम्मद

          बुलंदशहर। समय-समय पर कुदरत का नायाब करिश्मा सामने आता रहता है, यहां एक हिन्दू परिवार में पालने वाली मछली के स्किन के ऊपर अल्ल्लाह और मोहम्मद नाम लिखा होने से उसके खरिदार तो बहुत आ रहे है, दाम भी लाखों मे मिल रही है लेकिन उस परिवार के मुखिया का कहना है जब उनके धर्म के लिए यह शुभ है तो मेरे लिए भी शुभ है और इस मछली को नही बेचुंगा।

    मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर में अंकुर सिंघल जो व्यापारी के यहां खरीदारी करने पहुंचे मुस्लिम युवक की नजर अल्ल्लाह और मोहम्मद लिखी मछली पर पड़ी, मुस्लिम युवक 3 लाख में उस मछली खरीदने को तैयार हुआ, लेकिन उन्होनें मछली बेचने से इंकार कर दिया।
   

कुदरत का नायाब करिश्मा: हिन्दू परिवार के घर ऐसी मछली जिसके स्किन पर लिखा है अल्ल्लाह और मोहम्मद

   व्यापारी अंकुर सिंघल का कहना है कि जब ये मुस्लिम के लिए शुभ है तो मेरे लिए भी निश्चित रूप से शुभ होगी।
     मछली पर अल्लाह और मोहम्मद लिखे होने की खबर सुनकर हिन्दू व्यापारी के यहां लगा मछली देखने वालों का तांता लगा हुआ है।

 

error: Content is protected !!