September 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

किसी अफवाह से फर्क नहीं पड़ता: Rakul Preet Singh

किसी अफवाह से फर्क नहीं पड़ता: रकुलप्रीत सिंह

            बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh ) और ऐक्टर-प्रड्यूसर जैकी भगनानी के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें काफी समय आ रही हैं। हाल ही में दोनों ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल किया था। इसके बाद रकुलप्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh ) और जैकी भगनानी की शादी को लेकर फैंस कयासबाजी करने लगे हैं। हालांकि, ऐक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर रिऐक्शन दिया है। रकुलप्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh ) ने कहा शादी या कोई अफवाहें सच नहीं हैं और ये उन्हें इन सबसे फर्क नहीं पड़ता है। रकुलप्रीत सिंह के अनुसार, उन्होंने इन सब बातों से ध्यान हटाकर, काम करना सीख लिया है। उनका कहना कि वह अपनी लाइफ में बिल्कुल पारदर्शी हैं और अगर ऐसा कुछ (शादी) होगा तो वही सबसे पहली व्यक्ति होंगी जो इसपर आकर बात करेंगी, जैसे इसबार उन्होंने की।
              रकुलप्रीत सिंह Rakul Preet Singh ने आगे लोगों से कहा कि शादी को लेकर अनुमान लगाना छोड़ दें और सच के सामने आने का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि अभी वह अपने काम पर फोकस कर रही हैं, बाकी सब तभी होगा जब उसे होना होगा।
           वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुलप्रीत सिंह Rakul Preet Singh की इस साल छह फिल्में रिलीज होने के लिए शेड्यूल हैं। साल की पहली छमाही में चार फिल्म ‘अटैक’, ‘रनअवे 34’, ‘डॉक्टर जी’ और ‘थैंक गॉड’ रिलीज होने की उम्मीद है। वहीं, साल की दूसरी छमाही में रकुलप्रीत सिंह ‘छतरीवाली’, ‘मिशन सिंड्रेला’ और ‘इंडियन 2’ रिलीज हो सकती है।

error: Content is protected !!