September 13, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

किसान तो लौटे गए लेकिन अभी नहीं खुल पाएंगे गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर, जाने क्या है वजह

                

किसान तो लौटे गए लेकिन अभी नहीं खुल पाएंगे गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर, जाने क्या है वजह

नई दिल्ली। सरकार के साथ समझौता होने के बाद एक साल से जारी किसान आंदोलन स्थगित हो चुका है और किसानों ने दिल्ली बॉर्डर खाली कर दिए हैं। भले ही किसान लौट गए हों लेकिन गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर फिलहाल ट्रैफिक शुरू नहीं होने जा रहा है। नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा है कि दिल्ली और गाजियाबाद को जोडऩे वाले गाजीपुर बॉर्डर और नेशनल हाईवे 44 पर सिंघु बॉर्डर किसानों के आंदोलन की वजह से पिछले करीब एक साल से बंद थे और इन्हें फिर से चालू करने में कुछ और दिन लगेंगे, ये जनवरी में ही फिर से ट्रैफिक के लिए खोले जा सकेंगे।
        किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने भी कुछ पक्के बैरिकेड बना दिए थे उन्हें हटाने में वक़्त लग रहा है। साथ ही इन्हें हटाने के बाद पूरे इलाके का निरीक्षण किया जाएगा इसी के बाद इन्हें आम लोगों के लिए खोला जा सकेगा। एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि एनएच-24, एनएच-9 और एनएच-44 पर दोनों तरफ के हिस्सों के निरीक्षण का कार्य 15 दिसंबर के बाद से शुरू होगा। किसानों ने आज ये बॉर्डर पूरी तरह खाली कर दिए हैं और हाइवें की टीमें यहां काम में लग गई हैं। इसके बाद दोनों तरफ के हिस्सों को पूरी तरह साफ करने में 2 हफ्तों का समय लगेगा।
     एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसान जब दोनों तरफ के हिस्सों से पूरी तरह हट जाएंगे तब उसके बाद निरीक्षण का काम हम शुरू करेंगे। हमारी टीम एनएच के नष्ट हुए हिस्सों का निरीक्षण करेगी। इसके बाद इसकी रिपेयरिंग का काम शुरू होगा। नए साल से लोग इस पर सफर कर सकेंगे।

error: Content is protected !!