October 7, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

एक्सीडेंट के बाद मलाइका ने शेयर की तस्वीर, माथे पर दिखे निशान

एक्सीडेंट के बाद मलाइका ने शेयर की तस्वीर, माथे पर दिखे निशान

Malaika shared the picture after the accident, marks on her forehead

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा 2 अप्रैल को एक्सीडेंट हुआ था। इसके बाद एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक और काम पर वापस आ चुकी है। अभिनेत्री ने एक्सीडेंट के बुरे अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा भी किया था। अब मलाइका ने एक फोटोज साझा की है, इसमें अभिनेत्री को एक्सीडेंट के दौरान लगी चोट साफ दिखाई दे रही है।

तस्वीर में मलाइका कार में बैठी हुई दिखाई दे रही है। अभिनेत्री ने को खुला छोड़ा हुआ है और काला चश्मा पहना हुआ है। एक्ट्रेस जूस पीती हुई नजऱ आ रही है। अभिनेत्री के माथे पर आइब्रो के मध्य लगी चोट का निशान साफ दिखाई आ रहा है। फैंस इस फोटोज को खूब पसंद कर रहे हैं और मलाइका को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

एक्सीडेंट के बाद मलाइका ने शेयर की तस्वीर, माथे पर दिखे निशान

खबरों की माने तो 2 अप्रैल को महाराष्ट्र के खोपोली में एक्सप्रेस-वे पर मलाइका का बुरी तरह से एक्सीडेंट हुआ था। एक्सप्रेस-वे पर तीन गाडिय़ां टकरा गई थीं और मलाइका की गाड़ी बीच में फस गई थी। एक्सीडेंट के उपरांत एक्ट्रेस आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

error: Content is protected !!