अलीगढ़। प्रदेश सरकार अच्छी सड़कों का भले ही दावा करे लेकिन अगर गांव की तरफ चले तो सड़कों की हालत देख कर विकास की असली सच्चाई सामने आ जाती है, सड़कों से परेशान गोंडा विकास खण्डके ग्राम तारापुर के लोगों ने इस बार विधान सभा चुनाव में सड़क नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगा विरोध शुरू कर दिया है जो कहीं ना कहीं नेताओं को भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा।
बताते चले जिला अलीगढ़ के विकास खंड गोंडा का गांव रुदायन उर्फ तारापुर पिछले 25 साल से एक सड़क के लिए तरस रहा है,गोंडा से चिंता की नगरिया मार्ग पर गांव तारापुर को जोड़ती करीब 500 मीटर की सड़क लगभग 25 वर्ष पूर्व स्थानीय विधायक के प्रयास से बनाई गई थी जो 15 वर्ष पूर्व टूट कर बिखर गई,वहां केवल मोटे-मोटे पत्थर ही शेष बचे हुए थे जिन पर बुजुर्ग व बच्चों का चलना मुश्किल हो गया वह आए दिन गिरकर घायल होने लगे ग्रामवासी पिछले 15 वर्षों से लगातार स्थानीय अधिकारी एसडीएम, डीएम, विधायक, सांसद से लेकर लोक निर्माण विभाग जिला पंचायत व मुख्यमंत्री तक शिकायत कर चुके हैं लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला आप पूरा गांव नेताओं को सबक सिखाने के साथ-साथ वोटों का बहिष्कार का मन बना चुका है।
गांव के लोगों ने जिस तरह से विरोध शुरू किया है आने वाले विधान सभा चुनाव में नेताओं को इस का असर देखने को ेजरूर मिल सकता है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग